न्यूज नालंदा – सांसद ने की हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर ट्रेन चालू करने की मांग…
राज – 9334160742
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रविवार को संसद भवन में शून्य काल के दौरान हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर को चालू करने की माग की। सांसद ने कहा कि फास्ट पैसेंजर ट्रेन से बड़ी संख्या में बौद्धिष्ट, जैन धर्म के अनुयायी, तीर्थयात्री और सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है। श्रावणी मेला शुरू हो गया है। मेरे संसदीय क्षेत्र, नालंदा और इसके आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी ट्रेन से देवघर बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं। इस गाड़ी के परिचालन के बंद होने के कारण श्रद्धालुओं और सैलानियों को बहुत परेशानी हो रही है। अतः मेरी मांग है कि हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर ट्रेन को पुनः चालू किया जाये।
सांसद की मांग:
(12391/92) श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव पावापुरी और सिलाव स्टेशन पर किया जाये, जिसे कोविड-19 के समय में बंद किया गया था, जबकि यहाँ श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव पहले से था।
मेमू ट्रेन ;03629/30) दानापुर से तिलैया कोरोनाकाल से पहले सेक्शन के सभी हाल्टों पर रुकती थी। परन्तु कोरोनाकाल में हाल्टों पर ठहराव बंद कर दिया गया। जिसके कारण स्थानीय पैसेंजरों को बहुत परेशानी हो रही है। अतः दानापुर से तिलैया मेमू ट्रेन को सभी हाल्टों पर रोका जाए।
राजगीर से फतुहा वाया बिहार शरीफ, चण्डी, रुखाई, दनियावां मेमू ट्रेन को पटना या दानापुर तक विस्तारित किया जाए।