न्यूज नालंदा – जनता को नहीं हो परेशानी, सांसद ने रेल अधिकारी को किया फोन…
राज – 7903735887
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेलवे डीआरएम दानापुर को फोन कर इस्लामपुर-खुदागंज-नटेसर रेल लाइन में दर्जनों रेलवे अंडरपास के जलमग्न हो जाने की शिकायत की। साथ ही जल्द ही जल निकासी करने का निर्देश दिया।सांसद ने बताया कि इस रूट पर आधा दर्जन से अधिक अंडरपास जलमग्न हो गया है। यथाशीघ्र युद्ध स्तर पर अस्थाई पंप या वाटर ड्रेनेज के माध्यम से अविलंब पानी निकाला जाए। ताकि आम आवाम को सुगम आवागमन की सुविधा मिला।
यहां है अंडरपास जलमग्न
1) इस्लामपुर राजगीर सड़क से मेहंदी कला ग्राम में जाने वाली सड़क में बना रेलवे का अंडरपास खुदागंज स्टेशन के नजदीक पानी से भरा हुआ है
2) इस्लामपुर राजगीर सड़क से बरदाहा भंवरी डी मीना बाजार जाने वाली सड़क में बरदाहा पंचायत सरकार भवन के पास बना रेलवे का अंडर पास पानी से भरा हुआ है
3) इस्लामपुर राजगीर सड़क से महमूदा ग्राम तक जाने वाली सड़क के बीच बना अंडरपास इस्लामपुर खुदागंज राजगीर सड़क के नजदीक इसमें भी पानी भरा हुआ है
4) इस्लामपुर खुदागंज राजगीर एनएच पथ से कोचरा मदार गंज जेठाना जाने वाली सड़क के बीच बने रेलवे का अंडरपास में भी पानी भरा है।
5) इस्लामपुर खुदागंज राजगीर एनएच पथ से केवाली होते गौरव मदार गंज ग्राम तक जाने वाली सड़क के बीच केवाली ग्राम से बैराग राम के बीच बना अंडरपास में भी पानी भरा है।