• November 20, 2025 5:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सांसद और विद्यायक ने किया छठ घाट का उद्घाटन…

ByReporter Pranay Raj

Nov 20, 2020

आशीष की रिपोर्ट – 7903735887 

बिहार शरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा स्थित अखाड़ा न्यास समिति द्वारा आयोजित छठ घाट का उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और नगर विधायक डॉक्टर सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि आस्था के इस महापर्व हम जिले वासियों के सुखमय जीवन की कामना करते हैं । इस पर्व को पूरी शुद्धता के साथ मनाया जाता है । जिससे हमें ऊर्जा मिलती है । इस मौके पर अमरकांत भारती ,फूलन कुमार मिश्रा, डॉ प्रदीप कुमार, प्रकाश कुमार यादव के अलावे कई लोग मौजूद थे ।