• November 20, 2025 5:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सज गया मां शीतला का दरबार, दर्जनों गांवों में नहीं जलेगा चूल्हा…

ByReporter Pranay Raj

Mar 21, 2025

राज – 9334160742 

शहर के मघड़ा गांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता शीतला मंदिर में हर साल चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी का भक्तों का सैलाब उमड़ता है। इस बार अष्टमी शनिवार को है। शुक्रवार सप्तमी से ही दो दिवसीय शीतलाष्टमी मेला की शुरुआत हो गई। माता रानी के दर्शन के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि अष्टमी को एक दर्जन से अधिक गांवों में चूल्हे नहीं जलते हैं ।

मेले को लेकर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर के पास स्थित तालाब की सफाई कर बैरिकेडिंग की जा रही है। पूजा-अर्चना से पहले इस तालाब में स्नान करना शुभ माना जाता है। मंदिर के आसपास पूजन सामग्री, शृंगार, खिलौने आदि की दुकानों की रौनक बढ़ गई है। बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए जा रहे हैं। अष्टमी को शनिवार पड़ रहा है। जिसे विशेष संयोग बताया जा रहा है। अष्टमी के दिन मघड़ा समेत दर्जनों गांव में चूल्हा या आग नहीं जलाया जाता है। सप्तमी के दिन बने खाना को लोग बसिऔड़ा प्रसाद के रूप में खाते हैं।