न्यूज नालंदा- कैरियर पब्लिक स्कूल:- अबीर गुलाल लगा मां शारदे का किया गया वंदन…..
राज – 7903735887
कैरियर पब्लिक स्कूल रॉची रोड़, और सीताशरण मेमोरियल स्कूल, भतहर के प्रांगण में माँ सरस्वती पूजनोत्सव किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों का योगदान रहा साथ ही साथ विद्यालय के निदेशक डा० संजय कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार एवं उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती ने भी पूजा अर्चना की और उन्होंने बच्चों के संबोधन में कहा कि इस त्योहार का अपने आप में ही बहुत महत्व होता है।
इस त्योहार पर माता सरस्वती की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में सरस्वती माता को स्वयं ज्ञान की देवी कहा जाता है। सरस्वती पूजा को हर साल बसंत पंचमी के रूप में भी मनाया जाता है। बसंत पंचमी का यह त्यौहार प्राचीन काल से बहुत प्रचलित है। इस दिन प्रत्येक मनुष्य सरस्वती माता की पूजा करके उनसे शांति समृद्धि बुद्धि व सफलता के लिए कामना करते हैं। इसके साथ ही साथ स्कूल व कॉलेजों में भी इन की प्रतिमा की पूजा की जाती है और पीले पीले सुगंधित पुष्प चढ़ाए जाते हैं। जिस प्रकार ज्ञान से ही हम सबका विकास संभव है ठीक उसी प्रकार माता सरस्वती के आशीर्वाद के बिना हम सच्चे ज्ञान को प्राप्त नहीं कर सकते। बच्चों ने एक दूसरे के साथ अबीर-गुलाल लगाकर एक वसंतोत्सव के आगमन का स्वागत किया । सुबह बारिश के मौसम में भी बच्चें के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गयी । पूजा के बाद सभी बच्चें एवं अभिभावकों को प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही साथ पूजन अवसर पर असहाय बच्चों का नामांकन में छुट दी गई। इस कार्य को सफल बनाने में सुभाष चंद्र पाण्डेय, सुनील कुमार, राम कुमार शर्मा, मनीष कुमार सक्सेना, राजू कुमार, रिंकु कुमारी, कंचन कुमारी एवं सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा ।