न्यूज नालंदा – माँ तुझे सलाम :- बुजुर्ग महिला ने पेंशन की राशि दे गरीबों को खिलाया खाना….
सूरज की रिपोर्ट – 7079013889
जिले में लॉकडाउन को लेकर लगातार समाजसेवी गरीबों की मदद में जुटे हैं। उनके इस नेक कार्य में कई लोग सहयोग का हाथ बढ़ा रहे हैं। रविवार को मोगल कुआं के बॉलीपर निवासी स्व. नौदेव सिंह की बुजुर्ग पत्नी मानो देवी ने एक माह का पेंशन देकर गरीबों की मदद की। धर्मपरायण महिला की सेवा भावना के जज्बे को हर कोई कहने लगे माँ तुझे सलाम । समाजसेवी महिला हिरण्य पर्वत पर पहुंचकर गरीबों की थाली में खाना परोसी। गरीबों की भीड़ देखकर उनकी आखें छलक गयी |
रिशू फाउंडेशन द्वारा शहर के 8 स्थानों पर पिछले 33 दिनों से करीब 3 हजार गरीबों को खाना खिलाया गया। जिसमें कोसुक मांझी टोला, कारगिल चौक, मेहरपर, सरकारी बस स्टैंड, अस्पताल चौक समीप, अस्पताल के सामने, हिरण्य पर्वत समेत अन्य स्थानों के मजदूर परिवार लाभांवित हुए। फाउंडेशन प्रबंधक रिशू कुमार ने बताया कि माता जी ने पेंशन देकर गरीबों की मदद की। जो प्रेरणादायी है। लगातार 33 दिन गरीबों की सेवा करने के बाद सोमवार से उनका किचन बंद हो जाएगा। लॉकडाउन-3 में फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी जितेंद्र प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, तरुण कुमार, तपेश कुमार, पंकज कुमार, धीरज कुमार, ई. सूरज कुमार, बबलू भदानी, अजीत कुमार निराला, रॉमी कुमार, अजय कुमार, करण कुमार, रवि कुमार, मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।