• November 20, 2025 5:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मां-बेटे की एक साथ उठी अर्थी , गांव में पसरा मातम…..

ByReporter Pranay Raj

May 25, 2025

राज – 9334160742 

एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर गाँव में रविवार को मां और बेटे की एक साथ अर्थी उठने से पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। परिवार वालों ने बताया कि स्वर्गीय मुंशी दास के पुत्र जन्मेजय कुमार रविवार को शौच के लिए गाँव से बाहर गौरेया स्थान गए थे। इसी दौरान वे बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आ गए, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकंगरसराय में भर्ती कराया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दुर्भाग्यवश, उनके निधन से एक रात पहले ही शनिवार की रात उनकी मां मुन्नी देवी का भी स्वर्गवास हो चुका था। रविवार को माँ और पुत्र की अर्थी एक साथ उठी और फतुहा गंगा घाट पर दोनों की चिता एक साथ जलाई गई। अधेड़ मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । परिजनों द्वारा करंट लगने से मौत की बात बताई जा रही है ।