November 15, 2024

न्यूज नालंदा – मोख्तारुल हक को सौंपी गयी सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली की कमान

0

सिटी डेस्क – 7079013889 

सोगरा वक्फ इस्टेट की नई कमिटी और मुतवल्ली को लेकर लग रहे कयास पर बुधवार को विराम लग गया। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने एम.एम शर्फ को हटाकर मोख्तारुल हक को मोतवल्ली की कमान सौंप दी।

खानकाह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन दौरान गद्दीनशीं सैफुद्दीन फिरदौसी पीर साहब ने कहा कि बीबी सोगरा ने जिस उद्देश्य से वक्फ का गठन किया था वह भटक गया है। इस्टेट का काम सिर्फ दुकान व मार्केट बनाना नहीं है। इसका मकसद शिक्षा, स्वास्थ्य व गरीबों का कल्याण करना है। पिछले कई मोतव्वलियों ने दुकान व मार्केट बनाने का काम किया है। बीबी सोगरा के सपने को टूटता देख, आखिर कब तक कोई खामोश रहता। सभी को ऊपर वाले को जवाब देना है। सिस्टम बीमार हो गया था। इसलिए बिहार राज्य सुन्नी वक्फ पटना द्वारा 27 अगस्त को बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार एसएम शर्फ को मोतव्वली के पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर मोख्तारूल हक को नया मोतव्वली बनाया गया है।

नये मोतव्वली मोख्तारूल हक ने कहा कि सदस्यों की सलाह से स्टेट व गरीबों के कल्याण के लिए काम करेंगे।वक्फ की संपत्ति को गरीबों के कल्याण व भलाई के लिए किया जायेगा। शहर में अस्तपताल व अन्य प्रमुख संस्थान बनाये जाने को प्रमुखता दी जायेगी ताकि लोगों की भलाई हो। मौके पर शकील अनवर, शहाबउद्दीन मुल्तान अंसारी, जकी अंसारी, मो.कट्टूस, डॉ.एम हयात, रूमी खान, मोख्तार अहमद, जावेद कुरैशी, हुमायूं कैसर आदि सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed