• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एक सौ से अधिक भेड़ों की हो गई मौत, जानें कैसे गई बेजुबानों की जान…

ByReporter Pranay Raj

May 30, 2021

राज – 7903735887 

बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर सिलाव रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को मालगाड़ी की चपेट में आकर एक सौ से अधिक भेड़ की जान चली गई। दर्जनों जख्मी भेड़ों ने इलाज के अभाव में तड़पकर दम तोड़ा। घटना से चरवाहों में कोहराम मच गया। 6 घंटे बाद भी रेलवे की टीम मौके पर नहीं पहुंची। राजगीर एसडीओ की पहल पर जख्मी भेड़ों को पशु अस्पताल ले जाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि भेड़ों की टोली रेलवे ट्रैक से गुजर रहा था। उसी दौरान मालगाड़ी आ गई। जिसकी चपेट में भेड़ आ गए। चरवाहा भेड़ों से दूर था। इस कारण वह भेड़ों को पटरी से नहीं हटा गया। राजगीर एसडीओ ने बताा कि नवादा निवासी सुरेश पाल के 53 भेड़ की मौत ट्रेन से कटकर हुई। 23 जख्मी का इलाज पशु अस्पताल में चल रहा है। पशुपालक को गृह जिला से प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।