न्यूज नालंदा – अलग-अलग हादसो में आधा दर्जन से अधिक जख्मी, जाने घटना…
राज – 7903735887
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के हिलसा रोड में मंगलवार की शाम मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गया। हादसे में चालक शिवदत्त बिगहा गांव निवासी उपेन्द्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दियागया।
इसी तरह सोहसराय थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ रजौली एनएच 20 पर सोहडीह के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग गांव का असगर का पुत्र समर और अनवर का पुत्र अजहर है। समर अजहर को बाइक से फौकानिया की परीक्षा दिलाने सोगरा स्कूल जा रहा था। घटना के बाद डायल 112 ने जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां से समर को पटना रेफर कर दिया गया।
उधर, सिलाव थाना क्षेत्र के बाइपास में डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गया। जख्मी बिहारशरीफ के मोहद्दीनगर मोहल्ला निवासी सत्यप्रकाश और आदित्य राज है। दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि बाइक से बहन के साथ राजगीर जा रहे थे। इसी दौरान सिलाव में यह हादसा हुआ।
वहीं, बिन्द थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर ऑटो गड्ढे में पलट गया। इसमें चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। ऑटो बिन्द से रहुई जा रहा था। जख्मी रहुई थाना क्षेत्र के सैदली गांव के राधेश्याम का पुत्र हरेराम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं अन्य को बिन्द अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी।
इसी तरह प्रचंड गर्मी से बच्ची समेत दो की तबीयत बिगड़ गई। लहेरी थाना क्षेत्र के पक्की तालाब मोहल्ला निवासी मो. राजा की आठ वर्षीया पुत्री मुन्नी खेलने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गयी। उसे परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया। परिजन ने बताया कि बच्ची घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। भीषण गर्मी के कारण अचानक बच्ची बेहोश हो गयी। वहीं, गाजियाबाद से मजदूरी कर घर लौट रहा मजदूर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर गश्त खाकर गिर गया। शेखपुरा जिले के वाजितपुर गांव निवासी अर्जुन मांझी का पुत्र दिलीप मांझी को रेल पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज चल रहा है।