न्यूज नालंदा – बेन पहुंचे एमएलसी संजय सिंह, महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि कार्यक्रम में आने का दिया न्योता
डायमंड – 7903735887
बेन स्टेडियम में जदयू का कार्यक्रम हुआ। इसमें जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व एमएलसी संजय सिंह व अन्य ने 28 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाले देशरत्न महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में लोगों को शामिल होने का न्योता दिया। महाराणा प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष व एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि की पटना की हृदयस्थली फ्रेजर रोड में देशरत्न महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपूत समाज का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाया है। नीतीश कुमार नालंदा से निकलकर बिहार और बिहार से निकलकर पूरे देश के नेता बन गये हैं। जिस तरह उन्होंने बिहार का विकास किया है, उसी अनुरूप नालंदा का भी विकास हुआ है।
लोग कहते हैं कि नालंदा बिहार की दूसरी राजधानी है। क्यों न हो, यह धरती ज्ञान और संस्कृति के मिलन की बहुत बड़ी धरोहर है। हमें गर्व है कि नालंदा बिहार में है। और, इससे भी ज्यादा गर्व यह कि नालंदा पुत्र नीतीश कुमार ने देश की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है। विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है। आपके साथ-साथ मुझे भी गर्व होता है कि मैं उनकी टीम में शामिल होकर उनके नेतृत्व में काम कर रहा हूं। नालंदा ज्ञान की धरती रहा है। साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह गृहजिला है। आपकी भारी भीड़ को देखकर मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि पुण्यतिथि कार्यक्रम में रिकॉर्ड भीड़ जुटेगी।
पूर्व विधायक अशोक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिस तरह से आप लोगों ने बिहार और देश का सिरमौर बनाया है, उसी तरह कार्यक्रम में रिकॉर्ड संख्या में पहुंचकर उसे ऐतिहासिक बनाएंगे। जदयू के महासचिव ओमप्रकाश सेतु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार और देश की राजनीति में अलग छाप छोड़ी है। सभा की अध्यक्षता साधुशरण सिंह तो संचालन अनुज सिंह ने किया। मौके पर मौके पर मुखिया रम्भु सिंह, सतीश सिंह, अभिभावक बिंदा बाबू, दिनेश सिंह, डिंपल सिंह, प्रमुख छोटे सिंह, मुखिया मनीष सिंह, अभय सिंह, पल्लू सिंह, आशीष कुमार चंद्रवंशी व अन्य मौजूद थे।