न्यूज नालंदा – एमएलसी चुनाव 99.33 प्रतिशत हुई वोटिंग, ‘ताज’ का फैसला 7 को…
रोहित – 7903735887
जिले में एमएलसी का चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। किसी भी बूथ पर गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई। चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच चुनाव कराया गया। 99.33 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष 99.34 और 99.47 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। सांसद कौशलेंद्र कुमार, मंत्री श्रवण कुमार, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
यहां शत-प्रतिशत मतदान
सरमेरा, कतरीसराय, गिरियक, सिलाव, हरनौत, थरथरी, बेन, परवलपुर, इस्लामपुर में मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान किया।
एसपी कर रहे थे भ्रमण
सभी प्रखंड में बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे। एसपी अशोक मिश्रा समेत अन्य अधिकारी बूथों का लगातार भ्रमण कर रहे थे। किसी भी बूथ पर गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।
ताज का फैसला सात को
एमएलसी का ताज किस प्रत्याशी को मिलेगा इसका फैसला सात अप्रैल को होगा। नालंदा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जानकारों की मानें तो इस बार प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर होगी। जातीय समीकरण खेल बिगाड़ सकता है।