• November 20, 2025 12:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इंसानियत: सड़क पर गिरे जख्मी को विधायक ने पहुचाएं अस्पताल….

ByReporter Pranay Raj

Nov 16, 2025

राहुल रंजन – 9334160742 

एकंगरसराय थाना क्षेत्र के निश्चलगंज के समीप रविवार की शाम टोटो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ें और घायल को सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
उसी दौरान इस्लामपुर के नवनिर्वाचित विधायक रुहेल रंजन अपने काफिले के साथ एकंगरसराय की ओर से आ रहे थे। विधायक बिना देर किए अपने काफिले को रुकवाया और स्वयं हालात की जानकारी ली। विधायक ने स्वयं अपने सहयोगियों की मदद से घायल युवक को वाहन में बिठाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। विधायक की मानवीयता की ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं।