• November 20, 2025 5:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – विधायक ने पिता की पुण्यतिथि पर पौधा वितरण कर दिया जल जीवन हरियाली का संदेश…

ByReporter Pranay Raj

Feb 10, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )

सहकारिता के जनक स्व. अयोध्या प्रसाद की 29वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम बिहारशरीफ के बिहार क्लब में आयोजित किया गया। जहां मंत्री नीरज कुमार, हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव, इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन प्रसाद, अस्थावां के विधायक जीतेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव समेत अन्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा की।

नेताओं ने कहा कि अयोध्या बाबू जमीन से जुड़े नेता थे। सहकारिता नेता व अस्थावां विधायक की भूमिका में अपना जीवन न्योछावर कर दिया। किसानों, नौजवानों, दलितों, शोषितों और पिछड़ों को एकसूत्र में बांधकर, सहकारिता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जिले से प्रदेश तक कई ऐसे कार्य किए जो आज भी प्रासंगिक है। आज भी लोग उस राह पर चल रहे हैं। स्वर्गीय अयोध्या बाबू के बताए रास्ते एवं अधूरे सपने को पूरा करना ही आज सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस श्रद्धांजलि समारोह में  आगत अतिथियों और लोगों के बीच जल जीवन हरियाली को लेकर दिवंगत के पुत्र अस्थावां विधायक ने पौधे का वितरण किया। विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जल जीवन हरियाली को लेकर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। कि एक बार फिर से हमारी धरती पर हरियाली आए।