• November 20, 2025 6:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आरोपियों की निशानदेही पर लापता किशोर का मिला कंकाल, जाने सुपारी कांड…

ByReporter Pranay Raj

Jun 3, 2024

राजा – 7903735887 

हरनौत थाना क्षेत्र के चिरारी खंधा से पुलिस ने 7 दिन पूर्व अपहृत हुए किशोर का कंकाल बरामद किया। कंगाल निरूद्ध किए गए दो नाबालिग आरोपियों की निशानदेही पर मिला। मृतक के बाल व गमछा से उसकी पहचान की गई। मृतक इसी थाना इलाका के रूपसपुर निवासी चुन्नू महतो का 15 वर्षीय पुत्र भोला कुमार है।

मृतक के भाई ने बताया कि 27 मई को फास्ट फूड खाने को कहकर घर से निकला था। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई । दो दिनों तक परिवार और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन के बाद 29 मई को गांव के ही दो नाबालिक को नामजद कर अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस दोनो नाबालिक को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने गला दबाकर हत्या के बाद चिरारी खंधा के जमींदारी बांध के पास शव को फेंके जाने की बात बताई। पुलिस उसकी निशानदेही पर किशोर के शव के लाश को बरामद किया है जानवर बुरी तरह से शव को क्षत विक्षत कर दिया था।

डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में चचेरे भाइयों के बीच जमीनी विवाद और आपसी वैमनस्य के कारण भतीजे का अपहरण कर हत्या करने की बात का का पता चला है। कांड में संलिप्त दो विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है और उसकी निशानदेही पर मृतक का शव बरामद किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी एवं अन्य विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।