November 15, 2024

न्यूज नालंदा – किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेगें उपद्रवी , पुलिसिया रडार पर हैं ये लोग

0

 राज – 7903735887 

जिला के कुछ क्षेत्रों में तोड़फोड़, आगजनी एवं उपद्रव की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सजग है। जिला में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रिय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

सभी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि उपद्रव की घटना में शामिल लोगों को उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर चिन्हित करें। ऐसे चिन्हित किए गए सभी उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध पहचान के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ऐसी घटना में शामिल छात्रों से भी अपना भविष्य खराब होने से बचने की अपील की है। जिला में सभी कोचिंग संस्थानों एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी कोचिंग संस्थान में छात्रों को उपद्रव के लिए प्रेरित किये जाने की सूचना अगर प्राप्त होगी तो, संबंधित संचालक के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट करने वाले के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसलामपुर में ट्रेन में आगजनी की घटना में शामिल उपद्रवियों को उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है। पहचान के आधार पर इस घटना में शामिल सभी उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था पर सतत निगरानी बनाये रखें तथा कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed