• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चप्पल-जूता हाथ में ले बदमाशों ने किया घर में चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Jan 6, 2024

सूरज – 7903735887 

बदमाशों ने बीती रात बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार इलाके में हुई। घटना राजो महतो के घर में हुई है। परिवार ने बताया कि बीती रात उक्त घर में कोई सोया हुआ नहीं था। जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया और घर का मुख्य दरवाजा समेत अन्य कमरों का ताला तोड़कर बक्से में रखे जेवरात की चोरी कर ली गई।

बदमाशों ने घर के मुख्य दरवाजा समेत अलग-अलग कमरों के आठ तालों को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। झुमका, कर्णवाली, बेसर, गला का सेट समेत अन्य जेवरात की चोरी की गई है। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए आकी जा रही है। कुछ संदिग्ध की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें दो लोग देर रात हाथ में जूता और चप्पल लिए हुए दिखाई दे रहे हैं ताकि गली में जाने के वक्त जूता और चप्पल की वजह से आवाज न आए।

घटना का खुलासा शनिवार की सुबह हुई जब किसी काम को लेकर घर के सदस्य उक्त घर के पास गए। तब देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। दरअसल राजो महतो अपनी पत्नी के साथ पुराने वाले घर में रहते थे। वहीं एक अन्य घर बाजार के दूसरी छोर पर है। किसी काम को लेकर शुक्रवार की शाम दोनों पति पत्नी परिवार के यहां चले गए थे। जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि महिला घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।