न्यूज नालंदा – बदमाशों ने युवक को मार दी गोली, जाने घटना…
राज – 9334160742
बिंद थाना अंतर्गत सदरपुर गांव में दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। घटना शुक्रवार की देर शाम हुई। जख्मी शंकर साव के 20 वर्षीय पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उसे विम्स रेफर कर दिया गया। गोली युवक की पीठ में लगी है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।
परिजन ने बताया कि युवक बरबीघा में रहकर पढ़ाई करता था। दो सप्ताह पहले गांव लौटा था। जखौर गांव के पास उसके चाचा अनिल कुमार किराना दुकान चलाते हैं। युवक दुकान में रहकर चाचा का सहयोग करता था। देर शाम दोनों गांव लौट रहे थे। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी।
प्रभारी थानाध्यक्ष नागेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।