• November 20, 2025 7:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाशों ने युवक को मार दी गोली, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 29, 2021

बॉबी सिंह – 7903735887 

हिलसा थाना अंतर्गत चिकसौरा रोड के रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार की रात बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी। नागरिकों के सहयोग से जख्मी बलभद्रसराय निवासी अनूज सिंह के पुत्र राहुल कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। गोली युवक के पैर में लगी है।

सूचना के बाद सर्किल इंस्पेक्टर विरेंद्र यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। कारणों का पता नहीं चल सका है। लूटपाट की मंशा से गोली मारने की चर्चा है।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।