• November 20, 2025 5:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाशों ने दो दुकानों में लगा दी आग, लाखों का सामान खाक…

ByReporter Pranay Raj

Jan 9, 2024

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव में मंगलवार की अल सुबह बदमशों ने किराना और साइबर कैफे की दुकान में आग लगा दी। घटना में लाखों की संपत्ति खाक हो गया। घटना डुग्गू जेनरल स्टोर एवं राहुल साइबर कैफे में हुई है।

संचालक नवीन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि दुकान से आग की तेज लपटें निकल रही है। इसके बाद वे आनन फानन में दुकान के समीप पहुंचे। सूचना पाकर आई अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दोनों दुकान का करीब पांच लाख का सामान खाक हो चुका था। अंदेशा है कि शटर उठाकर बदमाशों ने पेट्रोल डाल दुकानों में आग लगाई। साइबर कैफे की दुकान उनके भाई की थी।

दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।