न्यूज नालंदा – बदमाशों ने बुलेट समेत युवक को किया अगवा, बरामद…
राज – 9334160742
कतरीसराय थाना क्षेत्र के बादी मोड़ के पास से बुधवार को बदमाशों ने बुलेट समेत युवक का अपहरण कर लिया। बादी निवासी अपहृत सोनू के भाई सूरज कुमार ने केस दर्ज कराया था।
जिसमें बताया गया कि युवक नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना इलाके के सोदीपुर गांव स्थित ननिहाल से अपना गांव लौट रहा था। उसी दौरान चार पहिया पर सवार चार बदमाशों ने बुलेट समेत उसका अपहरण कर लिया।
सूचना के बाद पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल कर बुलेट समेत अपहृत को कतरीसराय थाना इलाके से बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बतायाकि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।