न्यूज नालंदा – पत्रकारों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं, करनी होगी कार्रवाई
राज – 7903735887
जिला पत्रकार संघ की बैठक रविवार को नगरनौसा प्रखंड कार्यालय परिसर में की गयी। बैठक में लोगों ने संगठन सचिव रजनीकांत उर्फ पप्पू के साथ दारोगा द्वारा किये गये र्दुव्यवहार के मामले में सख्त रुख अपनाया। कहा कि पत्रकारों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं। दोषी पर कार्रवाई करनी होगी। कार्रवाई नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
पत्रकारों ने कहा कि 30 जून को नगरनौसा में पत्रकार से अभद्र व्यवहार के बाद एसपी व डीएसपी को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की गयी थी। एक महीना बाद भी पुलिस चुपचाप बैठी है। अंतिम बार एसपी को आवेदन देकर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की मांग की जाएगी। ऐसा नहीं हुआ तो 21 अगस्त को जिला मुख्यालय में धरना दिया जाएगा। इसके बाद डीजीपी व सीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगायी जाएगी।
जिलाध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय, सचिव राजीव प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष जियाउद्दीन, महफूज आलम, मुरलीधर प्रसाद, उपेंद्र कुमार, फजल मोआज, कौशल मनी सिंह, संतोष कुमार पार्थ, रवि ज्योति, शुभम कुमार, प्रमोद चंद्र झा, संतोष कुमार, अनुज कुमार, अशोक कुमार पांडेय, ओमप्रकाश, चंद्रकांत सिंह, गोपाल कुमार, दामोदर प्रसाद, तालिब, राकेश कुमार वर्मा, कन्हैया कुमार पांडेय, लोकेश नाथ पांडेय, सुजीत कुमार, अजीत कुमार केसरी, अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार सुमन, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।