• November 21, 2025 2:53 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमिका संग पकड़े जाने पर नाबालिग प्रेमी को बांधकर पीटा, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 20, 2024

आशीष – 7903735887 

सारे थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को बांधकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो इलाके में तेजी से वायरल रहा है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस किशोर को बचाई। लिखित शिकायत नहीं मिलने पर किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

ग्रामीणों की मानें तो किशोर का गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोर, प्रेमिका से मिलने आया था। दोनों को किशोरी के परिवार ने आपतिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद बांधकर उसकी पिटाई की जाने लगी।

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस किशोर को थाना ले आई। लिखित शिकायत नहीं मिलने पर किशोर को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।