राज – 9334160742
मंत्री श्रवण कुमार समेत कई लोगों ने गुरुवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नालंदा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। वहीं, राजगीर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के निवर्तमान विधायक कौशल किशोर ने नामांकन कराया।
अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से दीपक कुमार विद्यार्थी (एसयूसीआई), रविरंजन उर्फ छोटू मुखिया (राजद), शबनम लता (निर्दलीय) और अरमान देव (लोक जनतांत्रिक विकास पार्टी) से पर्चा भरा।
बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से मेयर पति मनोज कुमार तांती ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया। बिहारशरीफ विधानसभा से जन सुराज पार्टी से दिनेश कुमार ने पर्चा भरा।
जबकि नालंदा विधानसभा क्षेत्र से छोटे मुखिया (कांग्रेस) और धर्मेन्द्र पासवान (भारतीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी) से अपना दावा पेश किया। हरनौत विधानसभा क्षेत्र से विनय भूषण निर्दलीय, आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र कुमार मैदान में उतरे हैं।
बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से मेयर पति मनोज कुमार तांती ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया। बिहारशरीफ विधानसभा से जन सुराज पार्टी से दिनेश कुमार ने पर्चा भरा।
जबकि नालंदा विधानसभा क्षेत्र से छोटे मुखिया (कांग्रेस) और धर्मेन्द्र पासवान (भारतीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी) से अपना दावा पेश किया। हरनौत विधानसभा क्षेत्र से विनय भूषण निर्दलीय, आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र कुमार मैदान में उतरे हैं।
इसी तरह इस्लामपुर से जदयू के रोहिल रंजन और हिलसा से राजद के शक्ति सिंह यादव ने अपना-अपना नामांकन कराया। नामांकन के साथ ही जिले की सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। चौक-चौराहों से लेकर पंचायत स्तर तक चुनावी चर्चा तेज हो गई है। समर्थक अब प्रचार अभियान की तैयारी में जुट गए हैं।

