• November 20, 2025 5:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा –  दिवंगत चिकित्सक के परिजनों से मिले मंत्री श्रवण कुमार …..

ByReporter Pranay Raj

Oct 2, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7903735887 

बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार आज बिहारशरीफ के डाक्टर क्लोनी खंदकपर पर में प्रख्यात चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार से परिजनों से मुलाकात की और इस दुख की घड़ी में सांत्वना दिया। डॉ दिनेश पूर्व कोरोना बीमारी से ग्रसित होने के बाद पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया था। इनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि डॉ दिनेश ने जिले के लोगो की लंबे समय तक सेवा करने का काम क़िया।कोरोना काल में भी लोगो की सेवा वे करते ही रहें तथा लोगो को वे अपनी सेवा प्रदान करते रहें वे काफी मृदुल स्वभाव के थे। उनके निधन से लोगो को गहरा आघात पहुचा है तथा चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है । इस दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य और हिम्मत के साथ काम लेने की बात कही।इस अवसर पर वरिष्ठ जदयू नेता राजेन्द्र बाबू, डा अरविंद सिन्हा, रामकेश्वर कुमार,सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहें