राजा – 9334160742
सिलाव प्रखंड के नेपुरा में नालंदा फीलिंग स्टेशन का मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने संस्थान के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि इस फ्यूल सेंटर के खुल जाने से राजगीर आने जाने वाले लोगों और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा ।
संचालक सूरज कुमार ने बताया कि हमारे यहां ग्राहकों को पेट्रोल, डीजल पावर ऑयल सही नाप के साथ मिलेगा एचपी एप्प से खरीद करने पर 3 प्रतिशत कैश बैक दिया जाएगा। बाथरूम , शौचालय और मुफ्त हवा की भी व्यवस्था है । मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, कौशल किशोर , निरंजन सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे ।

