न्यूज नालंदा – बड़गांव सूर्य तालाब घाट का मंत्री ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश …..
सूरज- 7903735887
बड़गांव का सूर्य मंदिर आस्था का प्रतिक है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को नगर पंचायत बनने के बाद बेहतर व्यवस्था की गयी हैं। इसकी महत्ता को देखते हुए सरकार ने बड़गांव में लगने वाले मेला को राजकीय दर्जा दिया है। स्थानीय लोगों को भी सजग होना होगा। ये बातें शनिवार को बड़गांव सूर्य तालाब घाट के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं।
उन्होंने बताया कि छठव्रतियों के सुविधा के लिए तालाब के पानी को निकालकर स्वच्छ पानी भरा गया। इसके बाद भी पानी हरा है। यह पानी स्वच्छ रहे इसपर पहल होगी। बड़गांव आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए एसडीएम से लेकर सीओ तक लगे हैं। मेला में निर्बाध बिजली व पानी की व्यवस्था होगी। चलंत के साथ अस्थाई शौचालय बनाये गये हैं। मौके पर अनुमंडलाधिकारी, डीएसपी, बीडीओ डा. उदय कुमार, सीओ शंभू मंडल, समाजसेवी पंकज कुमार, पूर्व मुखिया रंजित कुमार, बंटू सिंह आदि थे।