न्यूज नालंदा – एनएच चकरसलपुर के समीप मेडी केयर इमरजेंसी हॉस्पिटल का मंत्री ने किया उद्घाटन ….
राजा – 7903735887
बिहारशरीफ के एनएच 30 चकरसलपुर के समीप मेडीकेयर इमरजेंसी हॉस्पिटल की शुरुआत की गई । हॉस्पिटल का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने हॉस्पिटल के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि आए दिन एनएच पर सड़क हादसे होते रहते हैं । हादसे में जख्मी को इलाज के लिए पास किसी अस्पताल में ले जाना पड़ता है । पास में अस्पताल नहीं रहने के कारण कभी-कभी हादसे के शिकार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है । ऐसे में एनएच के किनारे इस तरह के अस्पताल रहने से जहां आसपास के लोगों के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों को भी जरुरत पड़ने पर इलाज में सहूलियत होगी ।
अस्पताल के संचालक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि पिछले 7 साल से रामचंद्रपुर मंगला स्थान के समीप मेडी केयर हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था | अब यह हॉस्पिटल किसान बाग चकरसलपुर मोड़ के पूरब अपने नवनिर्मित भवन में शुभारंभ हो रहा है यहां आईसीयू, एनआईसीयू ,इमरजेंसी के साथ-साथ स्त्री रोग , नवजात व बच्चों से संबंधित रोगों का इलाज किया जाएगा । मौके पर अमित कुमार पांडेय, सिकंदर कुमार ,धर्मेंद्र कुमार नीलकमल, चंदन कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।