November 15, 2024

न्यूज नालंदा – मंत्री ने एक साथ 5 मृतक के आश्रितों को सौंपा चेक….

0

राज की रिपोर्ट – 7079013889

बेन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विगत दिनों पांच लोगों की अलग अलग घटनाओं में मौत हो गयी थी। उनके परिजनों को प्राकृतिक आपदा अनुग्रह योजना के तहत चार-चार लाख रुपए का चेक दिया गया। ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने उन्हें चेक प्रदान किया गया । सहायता राशि पाने वालों में नोहसा पंचायत के हरिओमपुर निवासी मृतक हजारी साव की पत्नी रीता देवी, एकसारा पंचायत के एकसारा गांव के मृतक जवाहर पासवान की पत्नी कुमकुम देवी, नोहसा पंचायत के भगवानपुर गांव की मृतक स्नेहा कुमारी के पिता अनिल यादव, खैरा पंचायत के अमिया विगहा के मृतक राजेश कुमार के पिता विजय कुमार सिंह व आट पंचायत के माड़ी गांव के मृतक राजेंद्र गोप की पत्नी सीतबिया देवी शामिल हैं। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो फिरोज आलम , अंचलाधिकारी अंजनी कुमार सिन्हा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरविंद पटेल, लोजपा प्रवक्ता राम केशव प्रसाद, आंट मुखिया कारू तांती, पप्पू कुमार, अरविंद प्रसाद, दिलीप चौधरी, शैलेंद्र कुमार, करण यादव, मुंद्रिका प्रसाद, एकसारा मुखिया मुन्ना कुमार, उमेश राम व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed