• November 20, 2025 7:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, जानें कैसे हुई घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 4, 2022

सूरज – 7903735887 

बिहारशरीफ। हिलसा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम बदमाशों ने पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या कर दी। घटना के बाद नाराज लोगों ने गणपत बिगहा गांव के पास शव रखकर सड़क जाम कर दी। मृतक की पहचान द्वारिका बिगहा गांव निवासी 55 वर्षीय लखन बिंद उर्फ वकील साहब के रूप में की गयी है। घंटों बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
परिजन ने बताया कि वह बुधवार को काम से गणपत बिगहा गांव गये थे। शाम को वहां से वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान गणपत बिगहा-दयालपुर गांव के बीच बदमाशों ने घेर लिया और लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े तब बदमाश उन्हें छोड़कर भाग निकले। परिजन इलाज के लिए उन्हें हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ला रहे थे। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।