न्यूज नालंदा – अधेड़ को मार दी गोली, कट्टा-रिवाल्वर व कारतूस संग धराया…
राज – 9334160742
हरनौत थाना क्षेत्र के चेरो ओपी के खरुआरा गांव में भूमि विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। परिजन जख्मी उदय कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। जहां से उन्हें विम्स रेफर कर दिया गया। पिलेट युवक की पीठ को जख्मी कर निकल गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कट्टा-रिवाल्वर व आठ कारतूस संग एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी रामजी सिंह उर्फ कल्लू है।
हिलसा डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच भूमि विवाद चला आ रहा था। उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को कट्टा-रिवाल्वर व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।