• November 20, 2025 6:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आराम का मामला है: बिहार में माइक्रोमैन के पहले शोरूम का हुआ शुभारंभ…

ByReporter Pranay Raj

May 10, 2024

राज – 7903735887 

शहर के भरावपर स्थिज जिला परिषद मार्केट में शुक्रवार को माइक्रोमैन शोरूम का शुभारंभ किया गया। यह बिहार का पहला शोरूम है। फ्रेंचाइजी कृष्ण देव प्रसाद के पुत्र कौशलेंद्र कुमार ने फीता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कंपनी के बिजनेश डेवलपमेंट मैनेजर रूपम चौधरी, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय वर्मण, विजुअल मैनेजर अरिथ्रो दत्ता, कनिष्क आनंद, किसलय आनंद, मार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

माइक्रोमैन और माइक्रो वूमेन ब्रांड अपने ग्राहकों को बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराती है। पुरुष,महिला के इनर गारमेंट के अलावा टीशर्ट, ट्राउजर, आदि के अलावा देश के जाने-माने डिजाइनर के अलावा रोहित वॉल का कलेक्शन भी यहाँ उपलब्ध है। स्टोर में सॉफ्टलाइन के प्रोडक्ट भी उपलब्ध हैं। जो ग्राहकों को खूब भा रहा है।