November 15, 2024

न्यूज नालंदा – इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा महानगर, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल की हुई शुरूआत….

0

राज – 7903735887 

नागरिकों की अच्छी खबर है। अब इलाज और ऑपरेशन के लिए पटना या दूसरे महानगर नहीं जाना पड़ेगा। शहर के भैंसासुर देवी स्थान के समीप रविवार को बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल की शुरूआत हुई। जिसका उद्घाटन शहर के प्रख्यात चिकित्सक श्याम नारायण प्रसाद ने किया। इस मौके पर श्री प्रसाद ने हॉस्पिटल के विकास की कामना करते हुए कहा कि नागरिकों के लिए यह अच्छी बात है, उन्हें अब अपने शहर में साधारण से लेकर गंभीर रोगों के इलाज की सुविधा मिलेगी।

जान लें किस-किस रोग का होगा इलाज
हॉस्पिटल संचालक पद्मश्री प्रो. डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि बिहारशरीफ में अभी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गयी है। प्रत्येक सोमवार को गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी डॉ. सौरभ कुमार के द्वारा भूख की कमी, पेट दर्द, गौस, पाचन में कमी से संबंधित इलाज किया जाएगा।
गुरुवार को सर्जन डॉ. एम.आई. जफर द्वारा मल द्वार के आसपास जलन, मल में खून आना, पथरी, गोलब्लाडर, अपेंडिक्स व अन्य का ऑपरेशन। इसी दिन ऑर्थोपेडिक डॉ. अनीश कुमार गठिया, घुटने का दर्द, सीढ़ी चढ़ने उतरने में दर्द, झुनझुनी या हाथ का सुन्न होना, जोड़ो का दर्द से संबंधित इलाज होगा। शुक्रवार को यूरोलॉजी डॉ अंशुमान आशु मूत्र संबंधित समस्या, पथरी की समस्या, प्रोस्टेट ग्रंथि संबंधित समस्या, पेशाब रोकने की समस्या, मूत्र मार्ग में संक्रमण से संबंधित रोगों का इलाज होगा।शनिवार को न्यूरो स्पाइन चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार के द्वारा सिर का चोट, सिर में कैंसर, लकवा मुंह टेढ़ा होना, सिर दर्द, मिर्गी, चमकी, गर्दन दर्द, हाथ में कमजोरी, कमर एवं पैरों में दर्द, रीड एवं नसों में चोट से संबंधित रोगों का इलाज किया जाएगा ।

सभी चिकित्सक सुपर स्पेशलिस्ट हैं। हॉस्पीटल में यह सुविधा मरीजो को 11 बजे से तीन बजे तक दिया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. अवजीत कुमार, कमलेश मिश्रा, अमित कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed