न्यूज नालंदा – बच्चों के पठन पाठन सामग्री का वितरण के साथ संपन्न हो गया मेट्रो न्यूज नालंदा का छठा स्थापना दिवस
आशीष – 7903735887
बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत पर बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरण के साथ संपन्न हो गया मेट्रो न्यूज़ नालंदा का छठा वर्षगांठ का तीन दिवसीय समारोह । इस मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार यादव, किड्स केयर कान्वेंट के निदेशक विपिन कुमार व वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर कुमार उर्फ चिकू सिंह ने करीब 50 बच्चों के बीच कॉपी, कलम, किताब, स्लेट और पेंसिल का वितरण किया । इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों के पठन-पाठन सामग्री का वितरण मेट्रो न्यूज़ के संचालक की सोच को यह दर्शाता है कि किस तरह हुए सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए हैं । आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं अगर वे शिक्षित होते हैं तो देश का समुचित विकास होगा । सरकार भी इसी दिशा में पहल कर रही है । जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार यादव ने चैनल के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के महत्व को जान कर ही चैनल के संचालक ने गरीब बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण करवाया है । यह सराहनीय कार्य है । किड्स केयर कॉन्वेंट के संचालक विनय कुमार ने चैनल के संचालक और उनकी टीम को अपनी ओर से छठे वर्षगांठ पर बधाई देते हुए उत्तरोत्तर विकास की कामना किए । समापन समारोह के मौके पर कोरोना युद्धाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर पत्रकार प्रणय राज, ई सूरज कुमार, अभिषेक सिंह, अमृतेश कुमार, विनय कुमार पिंकू, बॉबी सिंह, रोहित कुमार,दुखी प्रसाद, सोनू कुमार, प्रेम कुमार मौजूद थे ।