राज – 9334160742
मेट्रो न्यूज़ नालंदा द्वारा बुधवार को बिहार शरीफ के टाउन हॉल में महिला सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधान पार्षद रीना यादव, तथा हरनौत के पूर्व विधायक व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने भीषण बारिश के बावजूद शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा, खेल और उद्यमिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 से अधिक महिलाओं को सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शिक्षिका, चिकित्सक, समाजसेवी, महिला उद्यमी, खेल प्रतिभाएँ और सांस्कृतिक क्षेत्र की कलाकारें शामिल थीं। अतिथियों ने सम्मान-पत्र, शॉल और स्मृति-चिह्न प्रदान कर इनके योगदान को सलाम किया।
शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों एवं प्रतिष्ठानों के संचालकों व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने उपस्थित दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया। नृत्य, गीत, नाटक और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।
चैनल के संचालक सोनू पांडेय ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों और प्रायोजकों को हृदय से आभार व्यक्त किया।

