November 15, 2024

न्यूज नालंदा – फ्लैग मार्च : नागरिकों में सुरक्षा व बदमाशों में दहशत का संदेश …

0

राज – 7903735887 

सरस्वती पूजा के मौके पर एसपी अशोक मिश्रा ने बुधवार को पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। मार्च से जहां नागरिकों में सुरक्षा का अहसास हुआ, वहीं शराती तत्व के लोगों में पुलिस मस्तैदी का संदेश गया। फ्लैग मार्च प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे। शहर के कई इलाकों में मार्च हुआ।

इस मौके पर एसपी ने कहा कि शहर के लोगों के बीच अमन, शांति और भाईचारा बना रहे। इसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन मुस्तैद है। जिस तरह से आपस में मिलजुल कर लोग सभी पर्व और त्योहार मनाते हैं। सरस्वती पूजा भी उसी तरह मनाएंगे। हम, लोगों से यही अपील करते हैं।
त्योहार को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। खासकर सोशल मीडिया के हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पैरामिलिट्री फोर्स कि जिले में प्रतिनियुक्ति की गई है जो संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में गश्त करेगी।
मार्च में एसडीओ अभिषेक पलासिया, डीएसपी नुरुल हक, सुशील कुमार, बीडीओ अंजन दत्ता, सीओ धर्मेंद्र पंडित, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, बिहार थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि समेत अन्य पदाधिकारी सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed