राज – 9334160742
जिले में गुरुवार की शाम आए भीषण आंधी-तूफान ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। तूफान की मार से जिले के कई हिस्सों में पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे टूट गए। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। 48 घंटा बाद भी शहर के कुछ मोहल्ला में विद्युत आपूति बहाल नहीं हुई। जिससे पेयजल का घोर संकट हो गया। शनिवार को नागरिकों का धैर्य जवाब दे गया। जिसके बाद सड़क पर उतकर महिला, पुरुषों ने बिजली-पानी के लिए प्रदर्शन किया। बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर, बैगनाबाद, सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर, छिलकापर, नदीपर, तालाबपर व दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय और साठोपुर गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।
प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर जलाकर आगजनी की, जाम लगाया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों कहा कि दो दिनों से इलाके में न बिजली है, न पानी। जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आशा नगर की संगीता देवी, सोहसराय के गणेश यादव व अन्य ने बताया कि बिजली नहीं होने से पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। घरों में पीने के लिए पानी नहीं है। कई घरों में चूल्हा ठंड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों को समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया।
इसी तरह शुक्रवार की रात दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर में ग्रामीणों ने हंगामा किया। उग्र भीड़ पावर ग्रिड पहुंचकर हंगामा कर रही थी। जिससे कर्मी भाग खड़े हुए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस हंगामा शांत कराई। इसी तरह खंदक मोड़ पर बैगनाबाद के नागरिकों ने प्रदर्शन किया। वहीं शनिवार की सुबह इमादपुर में आगजनी कर प्रदर्शन हुआ। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास कुमारने बताया कि रात तक शहरी इलाके में विद्युत सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।

