• November 20, 2025 5:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रोटरी क्लब के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस के प्रति दी जानकारी….

ByReporter Pranay Raj

Mar 14, 2020

राज की रिपोर्ट – 7079013889 

कोरोना वायरस को लेकर बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित डॉक्टर कॉलोनी डा० श्याम नारायण प्रसाद के क्लिनिक में रोटरी क्लब ऑफ़ बिहार शरीफ़ द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया |  इस मौके पर शहर के बरिष्ट चिकित्सक डॉ श्याम नारायण प्रसाद ,डॉ अरविन्द कुमार सिन्हा,डा सुजीत कुमार,डॉ धमेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जो बिलकुल गलत व वेवुनियाद है | उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे कोरोना से ज्यादा भयभीत होने की जरूरत नही है | कोरोना से बचाव के लिए लोगों को संक्रमित मरीजों से हाथ ना मिलाने ,गले ना मिलने की सलाह दी | उन्होंने कहा कि मांसाहारी व्यंजनों के खाने से कोरोना वायरस बढ़ने या शराब का सेवन करने से कोरोना वाइरस दूर भागने की अफवाह गलत है | संक्रमित लोग 15 से 20 दिनों तक भीड़-भाड़ इलाके में ना जाए | उन्होंने कहा कि कोरोना एक इन्फ्लूएंजा की तरह सामान्य बीमारी है जो पूरी तरह ठीक हो सकती है | भारत में अभी तक एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं ,जो भी मिले हैं वह विदेश से आए हुए लोग ही इसके संक्रमण में आए हैं । इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए रोटरी क्लब नालंदा सजग है तथा जगह-जगह होल्डिंग बैनर लगाकर तथा लोगों को जागृति लाकर इससे बचाव के उपाय बताने का काम करेगी | इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष डॉ शशिभूषण कुमार एवम् सचिव डॉ रविचन्द कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब बिहार शरीफ़ हमेशा जनसेवा में आगे रहा है । कोरोना वायरस को देखते हुए रोटरी क्लब लोगों की सहायता में आगे आने का काम करते हुए जगह-जगह प्रचार प्रसार करने का काम करेगी तथा इससे बचाव के उपाय को बताया जाएगा |