November 15, 2024

न्यूज नालंदा – दिव्यांग जन की समस्या को लेकर बैठक ….

0

राज – 7903735887 

बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में नालन्‍दा जिला दिव्‍यांगजन समूह (डीपीजी) की ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक की गयी। बैठक में मुख्‍य अतिथि डॉ. शिवाजी कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि एवं वक्‍ता प्रवीण कुमार मिश्रा अध्‍यक्ष, मोती लाल, कोषाध्‍यक्ष, सुगंध नारायण प्रसाद, सचिव, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा, राहुल कुमार, हृदय यादव, कुन्‍दन कुमार पाण्‍डेय, धीरज कुमार, रोशन लाल, अमीत पाण्‍डेय, सभी अनुमण्‍डलस्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष, सचिव के साथ नालन्‍दा के सैंकड़ों दिव्‍यांगजन, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य नालन्‍दा में अभी तक दिव्‍यांगजनों की सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करना एवं सुधार लाना था। हिरदय यादव ने कार्यों की समीक्षात्‍मक रिपोर्ट पेश की। डॉ. शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्‍यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है। इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्‍ड एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्‍यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों तक पहुंच चुकी है। आज के ऑनलाइन कार्यक्रम से नालन्‍दा जिला में दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का पता चला। जबतक हम अन्तिम दिव्‍यांग तक पहुंच नहीं जाते तबतक हमारा प्रयास जारी रहेगा। प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि हर समस्‍या का समाधान है। पीडब्‍लूडी के माध्‍यम से हर दिव्‍यांगजन की समस्‍या का समाधान किया जायेगा तथा उन्‍हें जागरूक किया जायेगा। हृदय यादव ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हर दिव्‍यांगजन समाज के मुख्‍य धारा से जुड़ सके। आज की बैठक में सभी अनुमण्‍डल एवं प्रखंड के अध्‍यक्ष एवं सचिव ने अपने विचार रखें। बैठक में अभय कुमार, अखिलश पासवन, अमित, अविनाश कुमार, अवजीत कुमार, बैजनाथ चौधरी, बलवीर कुमार, भागवत कुमार, चन्‍दन कुमार, चुन्‍नु कुमार, देव कुमार, देवेन्‍द्र कुमार, दिनेश कुमार, गुड्डु कुमार, हरिमाहन राज, झुन्‍नु कुमार, कुमार मनजीत, रोशन लाल, मनोज कुमार, मो० इरशाद, मुकेश कुमार, मुकेश कुमारसिंह, मुन्‍ना कुमार, नन्‍दन कुमार, नीरंजन कुमार, पतिराज कुमार, प्रशांत कुमार, प्रवीण कुमार, प्रेमचन्‍द कुमार, पुनम राज, राहुल कुमार, रजनीश कुमार, रमेश कुमार, रंजीत आनन्‍द, रितीक राज, रोहित कुमार, रूबी सिंह, संजय कुमार, सत्‍यजीत सिंहसिंह, सविता कुमारी, शांती कुमारी, सुजीत कुमार, सुरेन्‍द्र यादव, सुर्या कुमार, उमाकान्‍त कुमार, उमेश कुमार, उपेन्‍द्र कुमार, विष्‍णु कुमार आदि ऑनलाइन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed