• November 20, 2025 8:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालन्दा- मेयर और उपमेयर का वार्ड 44 में किया गया अभिनदंन ….

ByReporter Pranay Raj

Jan 6, 2023

आशीष – 7903735887 

बिहार शरीफ नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर अनीता देवी व उपमेयर आईशा शाहिन एवं मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती ,दानिश मल्लिक और वार्ड 45 के प्रतिनिधि बम्मी का वार्ड 44 की जनता द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया |  कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता परमानंद प्रसाद द्वारा किया गया।

इस मौके पर उन्होनें कहा कि बिहार सरकार ने पहली बार संविधान सम्मत आरक्षण देकर बिहार में नगर निगम का चुनाव कराया है। जिसमें अनीता देवी ने मेयर के पद पर तो उप मेयर पद पर आईशा शाहिन विजय हुई ।  दोनों प्रत्याशी को जनता ने भारी मतों से जीत दिलायी ।

मौके पर मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती ने कहा कि बिहार शरीफ का हर वार्ड अब स्मार्ट बनेगा। शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। लोगों की शिकायत को दूर करने के लिए हर वार्ड में जनता शिकायत निवारण केंद्र खोला जाएगा। जहां हर शिकायतों को दूर किया जाएगा। ताकि विकास से कोई भी वार्ड मोहल्ला अछूता न रह जाए। उपमेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के हर गली, सड़क, मोहल्ला, बाजार का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर ज्यादा जोर रहेगा। हर वर्ग के लोगों ने मिलकर हमें जीत दिलायी है ।

 

इस मौके पर पूनम सिन्हा,अशोक प्रसाद,पिंटू कुमार, गुड्डू कुमार, रिंकू कुमार, केदार महतो,जितेंद्र कुमार,गिरानी महतो,शिवनाथ महतो,राजेंद्र प्रसाद, भोला यादव, संजय पासवान, रामोचित पासवान, सरयुग तांती,डॉ वीरेंद्र कुमार,भरत प्रसाद,राजो तांती, शंकर कुमार विवेकानंद प्रसाद सुजीत कुमार, विक्की कुमार मौजूद थे |