• November 20, 2025 7:19 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महलपर मैक्स फिटनेश जिम की हुई शुरुआत, एक माह तक फ्री सेवा ….

ByReporter Pranay Raj

Jul 4, 2022

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के महलपर मोहल्ला में सोमवार को भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना के बाद अत्याधुनिक मैक्स फिटनेस जिम की शुरुआत की गई । जिम का उद्घाटन पूर्व भाजपा नेता कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के भाग दौड़ की जिंदगी में शरीर को तंदुरुस्त रखना बहुत जरूरी है । क्योंकि पहले की तरह खानपान व वातावरण नहीं है । जिसके कारण शरीर स्वस्थ नहीं रह पाता है । इस कारण जिम में जाकर शरीर को स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है । इसलिए कहा गया है कि स्वास्थ्य ही धन है ।

इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री डॉ आशुतोष कुमार ने जिम संचालक अमन कुमार वर्मा को शुभकामना देते हुए कहा कि शरीर को गठीला व स्वस्थ बनाने का क्रेज युवाओं में बढ़ता जा रहा है । नशा व अन्य तरह की बुरी आदतों से बचने के लिए जिम सबसे बेहतर उपाय है इससे शरीर फुर्तीला व फिट बनता है ।

उद्घाटन के मौके पर संचालक अमन कुमार वर्मा ने कहा कि शहरवासियों को एक माह तक फ्री सेवा दी जाएगी वे सुबह या शाम कभी भी मौका निकाल कर इसका लाभ उठा सकते हैं ।

मौके पर नीतू वर्मा ,विक्की वर्मा, विजय वर्मा, श्रवण कुमार, सूरज सिंह, टिंकू सिंह ,अविनाश सिंह गुड्डू सिंह मौजूद थे ।