न्यूज नालंदा – मैट्रिक परीक्षा की शुरूआत, जानें कितने हुए निष्कासित..
सूरज – 7903735887
चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच ज़िले के 38 केन्द्रों पर मैट्रिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो गया। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच कोविड के गाइड लाइन के साथ किया गया। जिसकी अनकट वीडियोग्राफी हुई। परीक्षा के पहले दिन नकल के आरोप में 4 परीक्षार्थी निष्कासित किये गए। परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए 185 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा करीब 5 सौ पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। पहले दिन की परीक्षा में विभिन्न केंद्र से कुल पांच परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किए गए।
डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि बिहार शरीफ अनुमंडल क्षेत्र में छात्रों के लिए 13 तो छात्राओं के लिए 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह राजगीर में छात्र के लिए 6 तो छात्रा के लिए 4 केंद्र बने हैं। जबकि, हिलसा में छात्र के लिए 3 और छात्रा के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस थी अलर्ट
परीक्षा के पहले और बाद सेंटर के समीप व सड़क पर जाम की स्थित न हो। इस कारण ट्रैफिक व थाना पुलिस अलर्ट थी। पुलिस मुश्तैदी से यातायात सुचारू करने में जुटी थी।