• November 20, 2025 6:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पौत्री के शादी का न्यौता देने आई महिला की हो गई मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 11, 2024

सूरज – 7903735887 

राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर पावापुरी हॉल्ट के समीप सोमवार की शाम ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला अपनी पौत्री की शादी का कार्ड देने आईं थी। उसी दौरान हादसा हुआ। मृतका सरमेरा थाना इलाके के गोपालपुर गांव निवासी वृज केवट की 60 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी हैं।
परिजनों ने बताया कि अगले माह 15 जुलाई को उनकी पौत्री पार्वती कुमारी की शादी थी। उसी का कार्ड बांटने के लिए दीपनगर के देवधा गांव निवासी कामेश्वर केवट के यहां जा रही थीं। ट्रेन से उतरने के दौरान हाथ फिसल गया और नीचे गिरकर महिला जख्मी हो गईं। 112 आपात सेवा की पुलिस जख्मी को अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया।
दीपनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।