• November 20, 2025 5:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कर्मयोगी अखबार हॉकर के बीच मास्क-साबुन का वितरण…

ByReporter Pranay Raj

Apr 14, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

कर्मयोगी अखबार वितरक (हॉकर्स) के अहम कार्यों को देखते हुए उन्हें कोरोना से राहत एवं सुरक्षा के लिए मास्क एवं साबुन उपलब्धक राया गया। लोकशक्ति विकास पार्टी द्वारा नौवां दिन लगातार कोरोना के खिलाफ जागरूकता सह राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह, डॉ.शशिभूषण कुमार, प्रदेश महासचिव श्री दिलीप कुमार, संगठन महासचिव नालंदा अखिलेश कुमार, संजय कुमार जहान्वी, सुजीत कुमार सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे।