न्यूज नालंदा – जयंती पर याद किये गए शोषितों के नेता शहीद जगदेव प्रसाद…..
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – बिहारशरीफ के राणाबिगहा मोड़ के समीप शोषित समाज दल और अर्जक संघ द्वारा अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 98 वीं जयंती समारोह श्रद्धा पूर्वक मनाई । इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने कहा कि शहीद जगदेव पिछड़े दलितों और शोषितों के मसीहा थे । वे पाखंडवाद के खिलाफ अलख जगाकर सामाजिक समरसता की हिमायती थे । 70 के दशक में लोगों के लिए संघर्ष की आवाजों को बुलंद करने के कारण दिल्ली में बैठी सरकार की गद्दी हिलने लगी थी । इनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण 5 दिसम्बर 1974 को सोची समझी साजिश के तहत पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें डॉ राधाकृष्ण सिंह ने कहा कि जगदेव के वंशजों से तिलक दहेज न लेने और शराब न पीने और शहीद जगदेव जी की वाणी को जीवन में उतारने का संकल्प लेने की बात कही | साथ ही उन्होंने कहा कि सुंदर समाज बनाने के लिए पीढ़ी दर पीढ़ी सही आचरण और संघर्ष करना चाहिए | जगदेव प्रसाद का जीवन ऐसे आदर्श का सच्चा उदाहरण है | इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर सुरेश चौधरी ने पूरे देशवासियों से वोटर पेंशन की मांग के लिए आंदोलन की अपील की | साथ ही अन्य वक्ताओं ने सभा का संबोधन करते हुए मित्र और शत्रु की पहचान ,शिक्षित बनने, हारने मरने को भूलकर आदर्शों पर चलने एवं स्वयं में परिवर्तन लाने की अपील की |
इस मौके पर ,बिहारशरीफ नगर निगम की महापौर वीणा कुमारी, डॉ ध्रुव कुमार ,डॉ राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ,संतोष कुशवाहा , अर्जक संघ के उपेंद्र पथिक ,प्रोफेसर देवनारायण सिंह,अशोक कुशवाहा ,जिला शोषित समाज दल के संयोजक निखिलेश कुमार कुशवाहा,जितेंद्र कुमार कुशवाहा ,सतीश कुमार वर्मा आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया | इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने जगदेव चौक पर उनकी प्रतिमा और कार्यक्रम स्थल पर तस्वीर पर माल्यापर्ण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।