November 15, 2024

न्यूज नालंदा – आधा दर्जन मौत से मंगल बना अमंगल…

0

राज – 7903735887 

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत से मंगल का दिन नागरिकों के लिए अमंगल साबित हुआ। हिलसा में दो लोगों की डूबकर जान गई। इसी तरह करायपरसुराय में भी भूतही नदी ने बुजुर्ग को लीला। इसके अलावा सिलाव में दो, बिहाशरीफ में एक की जान गई।
मौत नं. 01
हिलसा थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव मंगलवार की सुबह दिलीप कुमार की पत्नी मुन्नी देवी की लोकाइन नदी में डूबकर जान चली गई। महिला घर से शौच के लिए निकली थी। उसी दौरान घटना हुई। महिला की लाश 8 घंटे बाद शव चिकसौरा थाना क्षेत्र के जमुआरा गांव के पास बरामद किया गया। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए सोहरा पुल के पास हिलसा-पभेड़ी मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ राजदेव कुमार रजक, सीओ मदन शर्मा व चिकसौरा थानाध्यक्ष प्रकाश लाल ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। परिजन को आपदा के तहत चार लाख व पारिवारिक सहायता के 20 हजार रुपये का चेक मिला। मुखिया शिव मांझी ने तीन हजार रुपये। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।
मौत नं. 02
हिलसा के धर्मपुर गांव में सोमवार को 45 वर्षीय सुरेश मांझी पानी भरे गड्‌ढ़े में डूब गए। वह घर से मजदूरी के लिए निकला थे। मंगलवार को उनकी लाश हिलसा पश्चिमी बाइपास के किनारे पानी भरे गड्ढे से बरामद की गयी। प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।
मौत नं. 3-4
सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव के पास एक ही स्थान पर सोमवार की देर शाम और मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। सोमवार को नानंद निवासी माधव प्रताप सिंह तालाब में मछली का चारा डालकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी बांस लदे पिकअप वैन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया। कुछ देर बाद राहगीरों की नजर जख्मी पर पड़ी। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
मंगलवार को उसी स्थान पर एक बाइक सड़क किनारे गड़े पिलर से टकरा गया। बाइक पर पीछे बैठे पावापुरी ओपी क्षेत्र के बकरा गांव निवासी कृष्णा केवट का सिर एक पोल से टकराया और उसकी मौत हो गयी।
मौत नं. 05
करायपरसुराय थाना क्षेत्र के कुशहापर गांव के पास भूतही नदी में डूबकर बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 66 वर्षीय रविन्द्र पासवान उर्फ कैलू पासवान के रूप में की गयी है। परिजन ने बताया कि बुजुर्ग शौच के लिए नदी किनारे गये थे। उसी दौरान फिसलकर नदी में गिर गये। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है।
मौत नं. 06
नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में करंट से युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नवादा जिला के वारिसलिगंज थाना क्षेत्र स्थित बाघी गांव निवासी 39 वर्षीय मिथलेश प्रसाद के रूप में की गयी है। युवक ज्वादा सिंह के मकान में किराया पर रह रहा था। पाइप बदलने के दौरान हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed