• November 20, 2025 6:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – विवाहिता की हत्या कर शव गंगा में बहाया, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 15, 2024

सौरभ – 7903735887 

रहुई थाना क्षेत्र के मई गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव को पटना जिला के बाढ़ स्थित गंगा नदी में बहा दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस गिरफ्तार पति की निशानदेही पर शव बरामदगी के प्रयास में जुट गई है। मृतका की पहचान मई गांव निवासी सतीश कुमार की 30 वर्षीया पत्नी रूपा कुमारी है।

नगरनौसा के वल्धा सरैयापर निवासी मृतका के पिता अजीत कुमारने बताया कि दस साल पहले बेटी की शादी की थी। 13 जून को पति ने कॉल कर बताया कि रूपा गहना लेकर भाग गई। जिसके बाद वह बेटी की तलाश में जुट गए। ग्रामीणों से बेटी की हत्या कर शव गायब करने की भनक लगी। तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि पति की निशानदेही पर एनडीआरएफ टीम के सहयोग से गंगा नदी में शव की तलाश की जा रही है। शव मिलने के बाद