• November 20, 2025 5:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेम-प्रसंग में विवाहिता ने दी जान, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 1, 2024

रोहित – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव में प्रेम-प्रसंग में विवाहिता के खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की सास और पति चंदन चौधरी ने बताया कि वह हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत है। मां आशा वर्कर है। सुबह नाश्ता कर मां और बेटा ड्यूटी करने हिलसा अस्पताल आ गया और गांव के ही किसी व्यक्ति ने घर वाले को फोनकर बताया कि पत्नी घर में फंदे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली है। जिसके बाद परिजन घर पहुंचे और इसकी सूचना हिलसा थाना को दी।

पति चंदन ने बताया कि शादी के पहले से लड़की का गांव के ही किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के पिता ने लोकलाज के कारण लड़की की शादी दूसरे जगह कर दिया। उसके बाद भी लड़की चोरी चुपके अपने प्रेमी से बात करती थी। जिसकी सूचना मृतका के पति चंदन चौधरी ने लड़की के पिता को बता दिया। जिससे लड़की के पिता ने बेटी की इस हरक़त से ख़फ़ा होकर फटकार लगाया। इसी से आहत हो महिला जान दे दी। मृतका 20 वर्षीया गुड़िया कुमारी है। उसकी शादी तीन साल पहले चंदन चौधरी से हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मायके के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।