February 27, 2025

न्यूज नालंदा – दिनदहाड़े जेवर दुकान से लूट के विरोध में बाजार बंद…

0
PARVALPUR

राज – 9334160742 

परवलपुर थाना अंतर्गत बाजार इलाके में बुधवार को दो बदमाशों ने गोलीबारी कर जेवर दुकान से दस लाख का जेवर लूट लिया था। घटना के दूसरे दिन विरोध में लोगों ने बाजार बंद कर दिया। दुकानों में ताला लटका था। जिससे बाजार सुनसान हो गया।

लोग बदमाशों की गिरफ्तारी, जेवर बरामदगी व सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। शाम में पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद व्यवसाइयों ने दुकानें खोल दी। पुलिस 24 घंटा में कार्रवाई का आश्वसन दी है। घटना मां जगदंबा जवेलर्स दुकान में हुई थी।बाजार के दुकानदारों ने बताया कि घटना के बाद से उनलोगों को असुरक्षा की भावना सता रही है। जिससे वे दहशत में हैं। दिन के उजाले में बदमाश अप्रिय घटना कर सकता है।
थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता के बाद बाजार की दुकानें खोल दी गईं। पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed