न्यूज नालंदा- मिलन समारोह में कई आधुनिक रिसर्चों पर हुई चर्चा ….
राज – 7903735887
आधुनिक चिकित्सा पद्धति को एक दूसरों के बीच आदान प्रदान करने के लिए आईएमए बिहार शरीफ द्वारा आईएम परिसर में 18 वां मिलन 2022 का आयोजन किया गया । जिसमें बिहार झारखण्ड के करीब 500 चिकित्सक शामिल हुए। इस मौके पर आए चिकित्सकों ने नए नए रिसर्चों पर चर्चा की | चर्चा सत्र के बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दयाशंकर सिंह व पवापुरी विम्स के प्राचार्य डॉ. पीके चौधरी द्वारा किया गया |इस मौके पर उन्होनें कहा कि आज के आधुनिकता के दौड़ में चिकित्सा के क्षेत्र में कई नयी तकनीक आ गयी है | इसकी जानकारी सभी चिकित्सकों को जरुरी है | उन्होंने कहा कि इसी तरह हर साल मिलन का आयोजन हो और सभी आधुनिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जान सकें |
इस मौके पर आईएमए नालन्दा के अध्यक्ष डॉ. जवाहर प्रसाद व आयोजक अध्यक्ष डॉ. श्यामबिहारी ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र की आधुनिक जानकारियां आपस में शेयर करना है। हमारे राष्टीय अध्यक्ष का कहना है कि हर एक चिकित्सक को एक गांव गोद लेनी चाहिए ताकि वहां के गरीब व लाचार लोगों को समुचित इलाज मिल सके | सम्मेलन के इस वर्ष का टॉपिक ईजी लाइफ मैटर यानि हर जिंदगी को बचाना हमारी प्राथमिकता है इसपर खास चर्चा की गयी | मौके पर आईएमएम के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ट चिकित्सक डॉ श्याम नारायण प्रसाद,आयोजक सचिव डॉ ओम प्रकाश , सचिव डॉ अजय कुमार , संरक्षक डॉ सियाशरण प्रसाद , डॉ अरविन्द प्रसाद सिन्हा , डॉ सुनीति सिन्हा,डॉ. हेनाशमायम, डॉ. बीपी सिन्हा, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ बालमुकुंद प्रसाद , डॉ मनोज कुमार , डॉ शैलेन्द प्रसाद , डॉ अजय कुमार, डॉ ममता रानी , डॉ संध्या कुमारी , डॉ लक्ष्मण कुमार ,डॉ सुनील कुमार , डॉ कुमार अमरदीप नारायण , डॉ सुजीत कुमार समेत कई चिकित्सक मौजूद थे।